Kundalini Shakti kills the demon Vritrasur by becoming Indra-Vajra

Friends, in the previous post we have seen how the worldly intelligence in the form of Shukracharya wants to deprive the soul as King Bali from awakening. Very beautiful story. One such yoga-mystical story of Vritrasura killing comes in the Puranas. The gods made a thunderbolt from the bones of Dadhichi Rishi to kill the demon Vritrasura. The word Vritra seems to be derived from the word Vritti. It means the thoughts of the mind. There are thoughts in the mind or chitta. Chitta means the collection of thoughts that happened physically earlier, and are now stored in memory. That’s why remembering is also called coming to mind or coming Cheta. Only Kundalini awakening can weaken or paralyze them. It seems that Kundalini awakening can be achieved only when Sushumna located in the spinal cord is activated, otherwise not. Vritrasura died due to thunderbolt, which means Kundalini was awakened only because of the awakening of Sushumna in the spinal cord. It is said that along with the thunderbolt, Vishwakarma also made an arrow. The shape of Vajra has been called Dandavat or cylindrical. The spinal cord is also a bit cylindrical. The name of the arrow is Brahmashir, meaning it goes up to Brahmarandhra, which is at the top of the head that’s the opening of sahasrar chakra. This arrow is the Sushumna Nadi. Vishwakarma had made many other weapons from the bones of Dadhichi Rishi. Meaning that Yogasanas are possible only with the help of bones. Different joints of bones help us to perform different postures. Then energy is transmitted in the body through those asanas, which helps in awakening the power. That Vritrasura used to trouble all the gods. This means that the body’s metabolism gets disturbed due to restlessness of the mind, and various diseases enter it. The body is made of gods only. The literal meaning of Vishwakarma is, the doer of all the work of the world, means the creator of the world. The whole world resides in the body only. It is said in the story that the Vajra and the arrow named Brahmashir were made from the bones of the spine. It is also said that Indra called Surbhi cow and made her lick the bones and then ordered Vishwakarma to make vajra from them. Indra, enhanced by the effulgence of Lord Shiva, picked up that thunderbolt and ran furiously at Vritrasura, as if Rudra was running towards Yama. After this, that Indra, being well prepared, quickly cut off Vritrasura’s head like a mountain peak with that thunderbolt. This is figurative language. With the glory of Shiva, it means with the help of Tantra, because Shiva is the originator of Tantra. This is the description of the energetic state of Kundalini awakening. Because the thoughts of the mind are born in the head, that is why it is said to behead Vritrasura. This story continues in the next post as well.

When all the gods work together, it is said that Indra did that work, because Indra is the king of the gods. Kundalini Yoga is accomplished only by the combined efforts of all the parts of the body, that is, all the deities. That is why it is said that Indra killed Vritrasura. I think khechari mudra is said as licking by surabhi cow, in which the opposite surface of tongue is touched with the soft palate. Because the head is directly connected with the spinal cord, hence it is a part of Vajra. Due to this the energy circulates easily in the channel loop. After that Vajra manufacturing starts, that means energy starts running in the spinal cord.

Vishwakarma made it, means it is made automatically by scientific principle, no man makes it. All you have to do is create favorable conditions for being itself. The world is also created by itself. The name of Vishwakarma has been given to decorate this very being.

कुंडलिनी शक्ति ही राक्षस वृत्रासुर को इंद्र-वज्र बन कर मारती है

मित्रो, पिछली पोस्ट में हमने देखा कि कैसे शुक्राचार्य के रूप में सांसारिक बुद्धि बलि के रूप में बने जीवात्मा को जागृति से वंचित रखना चाहती है। बहुत सुंदर कथा है। ऐसी ही एक योगरहस्यात्मक कथा वृत्रासुर वध की पुराणों में आती है। देवताओं ने दैत्य वृत्रासुर को मारने के लिए दधीचि ऋषि की अस्थियों से वज्र बनाया था। वृत्र शब्द वृत्ति शब्द से बना लगता है। इसका मतलब है मन के संकल्प। चित्त में वृत्ति होती है। चित्त मतलब उन विचारों का संग्रह जो पहले कभी आए थे, और अब याददाश्त में जमा हैं। इसीलिए याद आने को चेता आना भी कहते हैं। उनको कुंडलिनी जागरण ही क्षीण या पंगु कर सकता है। ऐसा लगता है कि कुंडलिनी जागरण मेरुदंड में स्थित सुषुम्ना के क्रियाशील होने से ही मिल सकता है, अन्यथा नहीं। वृत्रासुर वज्र प्रहार से मरा, मतलब मेरुदंड में सुषुम्ना के जागने से ही कुण्डलिनी जागरण हुआ। उसको ऐसे कहा गया है कि वज्र के साथ विश्वकर्मा ने एक बाण भी बनाया। वज्र का आकार दंडवत कहा गया है। रीढ़ की हड्डी भी दंडवत ही होती है। तीर का नाम ब्रह्मशिर है, मतलब वह ब्रह्मरंध्र तक जाता है, जो सिर के सिरे मतलब शिखर पर है। यह तीर सुषुम्ना नाड़ी ही है। दधिचि ऋषि की हड्डियों से विश्वकर्मा ने और भी बहुत से अस्त्र बनाए थे। मतलब कि योगासन हड्डियों की सहायता से ही संभव हो पाते हैं। हड्डियों के विभिन्न जोड़ ही हमें विभिन्न आसन लगाने में मदद करते हैं। फिर उन आसनों से शरीर में उर्जा संचरण होता है, जो शक्ति को जगाने में मदद करता है। वह वृत्रासुर सभी देवताओं को परेशान करता था। इसका मतलब है कि मन की चंचलता व बेचैनी से शरीर का चयापचय गड़बड़ा जाता है, और उसमें विभिन्न रोग घर कर जाते हैं। शरीर देवताओं से ही तो बना है। विश्वकर्मा का शाब्दिक अर्थ होता है, विश्व के सभी कार्य करने वाला, मतलब विश्व को बनाने वाला। सारा विश्व शरीर में ही तो बसा हुआ है। कथा में कहा गया है कि रीढ़ की हड्डियों से वज्र और ब्रह्मशिर नाम का तीर बनाया। यह भी कहा गया है कि इंद्र ने सुरभि को बुलाकर उससे अस्थियों को चटवाया और फिर विश्वकर्मा को उनसे वज्र के निर्माण की आज्ञा प्रदान की। शिवजी के तेज से वृद्धि को प्राप्त इंद्र उस वज्र को उठाकर बड़े वेग से वृत्रासुर पर क्रोध करके इस प्रकार दौड़े, मानो रुद्र यम की तरफ़ दौड़ रहे हों। इसके बाद उन इंद्र ने भलीभांति सन्नद्ध होकर शीघ्रता से उस वज्र के द्वारा उत्साहपूर्वक पर्वतशिखर के समान वृत्रासुर का सिर काट दिया। यह अलंकारिक भाषाशैली है। शिवजी के तेज से, मतलब तंत्र की सहायता से, क्योंकि शिव ही तंत्र के आदिप्रवर्तक हैं। यह कुंडलिनी जागरण की ऊर्जावान अवस्था का ही वर्णन है। क्योंकि चित्तवृत्तियां सिर में ही पैदा होती हैं, इसीलिए वृत्रासुर का सिर काटने की बात कही है। यह कथा अगली पोस्ट में भी जारी है।

जब सभी देवता मिलजुल कर काम करते हैं, तो ऐसा कहा जाता है कि इंद्र ने वह काम किया, क्योंकि इंद्र ही देवताओँ का राजा है। कुंडलिनी योग शरीर के सभी अंगों मतलब सभी देवताओं के मिलेजुले प्रयास से ही संपन्न होता है। इसीलिए कहा है कि इंद्र ने वृत्रासुर को मारा। मुझे लगता है कि सुरभि गाय के द्वारा चटाना खेचरी मुद्रा को कहा गया है, जिसमें उल्टी जीभ नरम तालु के साथ छुआई जाती है। क्योंकि सिर रीढ़ की हड्डी के साथ सीधा जुड़ा है, इसलिए वज्र का ही हिस्सा है। इससे ही ऊर्जा नाड़ी लूप में आसानी से घूमती है। उसके बाद वज्रनिर्माण शुरु होता है, मतलब रीढ़ की हड्डी में उर्जा के दौड़ने का आभास होने लगता है।

विश्वकर्मा ने बनाया, मतलब वह निर्माण वैज्ञानिक सिद्धांत से अपने आप होता है, उसे कोई आदमी नहीं बनाता। बस, अपनेआप होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करनी पड़ती हैं। विश्व भी अपनेआप ही बनता है। इसी अपनेआप होने को सजाने के लिए विश्वकर्मा का नाम दिया गया है।

कुंडलिनी वामन भगवान बनके शुक्राचार्य की द्वैतरूपी आंख फोड़ती है

दोस्तों, पिछली पोस्ट को जारी रखते हुए, वह बलिरूपी अहंकार वामन को मजबूरन आने देता है, और उसे अंदेशा भी हो जाता है कि वह कुंडलिनी जागरण के बाद बच नहीं सकता। वैसे महिमा ऐसे गाई गई है कि राजा बलि सबसे बड़ा दानवीर था, जिसने अपना भावी नाश जानते हुए भी वामन को तीन पग जमीन दान में दी। हरेक जीव राजा बलि की तरह परम दानवीर होता है। वह यह जानकर कि कुंडलिनी योग से उसका अहंकार नष्ट हो जाएगा, उसका असीमित भौतिक संसार नष्ट हो जाएगा, फिर भी वह कभी न कभी जरूर कुंडलिनी साधना करता है। जब आदमी राजा बलि की तरह अच्छे कर्मों में लगा होता है, तब कभी न कभी भगवान विष्णु उसका भला करने एक ध्यानचित्र के रूप में उसके पास आते हैं। वे मित्र, प्रेमी, गुरु या देवता किसी भी रूप में हो सकते हैं। गुरु को भी तो भगवान का ही रूप समझा जाता है। वैसे भी हर किसी के लिए अपना प्रेमी भगवान ही होता है। उदाहरण के लिए मान लो कि किसी पुरुष की जिंदगी में एक स्त्री का प्रवेश होता है। पुरुष के बीसों कारोबार होते हैं, और सैंकड़ों रिश्ते। उनके कारण उसके मन में अनगिनत विचारचित्र बने होते हैं। इसलिए वह उस स्त्री को हल्के में ले लेता है, और सोचता है कि उसके विस्तृत भौतिक संसार के सामने एक स्त्री कुछ भी नहीं है। वह उसे अपने मन में जगह बनाने देता है, मतलब वह उससे जुड़े भाव या सत्त्वगुणरूपी पहले कदम, गति या रजोगुणरूपी दूसरे कदम, और अंधकार या तमोगुणरूपी तीसरे कदम को अपने मनरूपी साम्राज्य में पड़ने देता है। पर धीरेधीरे उसका उसके प्रति प्यार बढ़ता रहता है, और समय के साथ वह उसके मन में ज्यादा से ज्यादा जगह घेरती रहती है। आखिर में वह उसके पूरे साम्राज्य में फैल जाती है, और फिर जागृत होकर आदमी के राजाबलिरूपी अहंकार को खत्म ही कर देती है। कुंडलिनी योग में भी ऐसा ही होता है। इसका मतलब है कि योग और प्रेम के बीच में तत्त्वतः कोई अंतर नहीं है। राजा बलि भी बहुत बड़ा यज्ञ मतलब अच्छा काम ही कर रहा था। आदमी को पता चल जाता है कि वह ध्यानचित्र के चक्कर में पड़कर बावला प्रेमी या योगी या प्रेमयोगी या प्रेमरोगी बन जाएगा, फिर भी वह उसे अपनाता है, और आगे बढ़ाता है। उसने कुण्डलिनी जागरण के माध्यम से एक कदम से मतलब सत्वगुण से सारा स्वर्ग कब्जे में कर लिया। स्वर्ग सतोगुण प्रधान होता है। क्योंकि कुंडलिनी जागरण के समय तीनों गुण अनंत हो जाते हैं, इसीलिए कहा गया है कि कुंडलिनी या वामन से तीनों लोक पूरी तरह से व्याप्त हो गए मतलब भर गए। दूसरे कदम मतलब रजोगुण से कुण्डलिनी चित्र पूरी धरती में फैल गया, क्योंकि धरती रजोगुणप्रधान है। तमोगुणरूपी तीसरे कदम से अहंकार व उससे जुड़े कर्मविचार मूलाधार के अँधेरे अवचेतन अर्थात पाताल में चले जाते हैं। क्योंकि तमोगुण किसी को मारकर या नष्ट करके ही बनता है, इसलिए वह अहंकार और उससे पोषित मानसिक सृष्टि को नष्ट करने से बनता है। पाताल लोक के द्वारपाल के रूप में भगवान विष्णु के स्थित हो जाने का मतलब है कि ध्यानचित्र कुंडलिनीयोग के माध्यम से उन राक्षसों को अर्थात अवचेतन में दबे विचारों को ऊपर अर्थात मस्तिष्क या स्वर्ग की तरफ जाने देकर शुद्ध करता रहता है, ताकि सब देवता ही बन जाएं। साथ में, विष्णुस्वरूप ध्यानचित्र को कुंडलिनी योग से स्वाधिष्ठान और मूलाधार चक्रों पर केंद्रित किया जाता रहता है, जिससे उनमें दबी हुई राक्षसरूपी भावनाएं उजागर होकर उसके संपर्क में आने से शुद्ध बनी रहती हैं, जिससे वे योगी को बंधन में नहीं डाल पातीं, मतलब राक्षस देवताओं को परेशान नहीं कर पाते, क्योंकि शरीर में ही सभी देवता बसे हुए हैं। वैसे भी स्वाधिष्ठान चक्र को इमोशनल बैगेज मतलब भावनाओं की गठरी कहते हैं।
यज्ञ में बलि के पुरोहित बने हुए राक्षसगुरु शुक्र आचार्य पहले बलि को बहुत समझाते हैं कि वह वामन पर भरोसा न करे क्योंकि वह तीन कदमों में ही उसका सबकुछ छीन लेंगे। पर जब बलि नहीं मानता तो शुक्राचार्य संकल्पजल गिरा रहे शंख के सुराख़ में घुस जाते हैं, पर वामन उसमें कुशा डालकर उसकी आंख फोड़ देते हैं? एक बात और, क्योंकि शंख भी जीव की पीठ पर होता है, और रीढ़ की हड्डी की तरह ही उसे सुरक्षा देता है, इससे भी पक्का हो जाता है कि सुषुम्ना नाड़ी को ही शंख कहा गया है। साथ में, शंख का आकार भी एक फन उठाए नाग या ड्रेगन के जैसा ही होता है, जिसकी समानता मेरुदंड व उसमें स्थित सुषुम्ना के साथ की जाती है। एक अनुभवी कुलपुरोहित कभी भी अपने यजमान को अध्यात्म के बीहड़ में नहीं खोने देना चाहता, बेशक उससे यजमान का फायदा ही क्यों न हो। उसे पता होता है कि अगर यजमान को सत्य का पता चल गया तो उसे ठगकर उससे यज्ञ आदि कर्मकांड के नाम पर पैसा ऐंठना आसान नहीं रहेगा। हालांकि अपनी जगह पर कर्मकाण्ड सही है और जागरण के लिए महत्त्वपूर्ण सीढ़ी है, पर मंजिल मिलने पर कौन सीढ़ी की परवाह करता है। वैसे भी वह भौतिकवादी गुरु है। शुक्राचार्य अर्थात भौतिक विज्ञानवादी व्यक्ति या गुरु द्वारा शुक्र अर्थात वीर्य को बाहर बहा कर सुषुम्ना के शक्ति प्रवाह को ब्लॉक करना ही शंख में घुसना है। वामन का उसको कुशा डंडी द्वारा खोलना ही योगी द्वारा कुण्डलिनी ध्यानचित्र के माध्यम से मूलाधार से शक्ति को ऊपर चढ़ाना है। यह मूलाधार से लेकर सहस्रार तक फैली हुई संवेदना की रेखा जैसी होती है जो रीढ़ की हड्डी में होती है। यह झाड़ू या कुशा की सींक जैसी पतली फील होती है। यही सुषुम्ना जागरण है। अगर संभोग से पहले पीठ की विशेषकर मेरुदंड की ढंग से मालिश करवा ली जाए, तो यह संवेदना रेखा आसानी से और आनंद के साथ महसूस होती है। फिर वीर्य शक्ति आसानी से ऊपर चढ़ती है, जिससे संभोग बहुत आनंदमय और आध्यात्मिक बन जाता है। यौनांगों का दबाव भी एकदम से खत्म हो जाता है। आदमी अक्सर ऐसा कुंडलिनीजनित आनंद के लालच से प्रेरित होकर करता है, इसीलिए मिथक कथा में कहा गया है कि वामन ने ऐसा किया। इससे शुक्राचार्य की आंख फूटना मतलब कुण्डलिनी के प्रभाव से  वीर्यशक्ति की द्वैत दृष्टि अर्थात दोगली नजर नष्ट होना है। जब वीर्यशक्ति द्वैत से भरे संसार की तरफ न बहकर अद्वैत से भरी आत्मा की तरफ बहेगी, तो स्वाभाविक है कि वीर्यशक्ति की दोगली नजर नष्ट होगी ही। बलि या अहंकार पाताल को चला जाता है, मतलब कुंडलिनी जागरण के बाद आदमी व्यक्त अर्थात प्रकाशमान जगत का अहंकार नहीं कर सकता क्योंकि उसने सबसे अधिक प्रकाशमान कुंडलिनी जागरण का अनुभव कर लिया है। इसलिए वह स्थूल जगत से उपरत सा होकर अपने सूक्ष्म शरीर के रूप में अव्यक्त अन्धकार सा बन जाता है। यही उसका पातालगमन है। हालांकि सूक्ष्म शरीर के धीरे-धीरे स्वच्छ होने से स्वच्छ होता रहता है। इसे ही ऐसे कहा गया है कि भगवान विष्णु उसके द्वारपाल के रूप में पहरा देते हैं।

Kundalini as Lord Vamana pierces Shukracharya’s duality-form eyes

Friends, continuing the previous post, that sacrificial ego that’s king Bali let Vamana come under compulsion, and he also gets apprehension that he may not survive after Kundalini awakening. By the way, the glory has been sung in such a way that King Bali was the biggest donor, who donated three steps of land to Vamana despite knowing his future destruction. Every living being is the supreme donor like King Bali. Knowing that his ego will be destroyed by Kundalini Yoga, his boundless material world will be destroyed, still he does Kundalini Sadhana at some point or the other. When a man is engaged in good deeds like King Bali, then sometimes Lord Vishnu comes to him in the form of a meditation picture to do good to him. He can be a friend, lover, guru or deity in any form. Guru is also considered as the form of God. Anyway, for everyone, their lover is God. For example, suppose a woman enters a man’s life. Men have tens of businesses, and hundreds of relationships. Because of them, innumerable images are formed in his mind. So he takes that woman for granted, and thinks that a woman is nothing in front of his vast material world. He allows her to take up space in his mind, that is, he allows the first step associated with it in the form of her Bhava or existence or Sattva Guna, the second step in the form of her motion or Rajo Guna, and the third step in the form of Darkness or Tamo Guna to fall into his mind-like kingdom. But gradually his love for her grows, and with time she occupies more and more space in his mind. In the end, she spreads throughout his empire, and then awakens and destroys man’s ego as king Bali. The same happens in Kundalini Yoga. This means that there is no difference in essence between yoga and love. King Bali was also doing a great Yagya, which means he was doing a good deed. A man knows that he will become a crazy yogi or crazy lover by falling in the circle of meditation, yet he adopts it and moves forward. Through the awakening, kundalini captured the entire heaven with one step, that is, with Sattvagun. Heaven is dominated by goodness. Because all the three gunas become infinite at the time of Kundalini awakening, that is why it has been said that Kundalini or Vamana has completely permeated all the three worlds. The second step means that the Kundalini picture spread in the whole earth with Rajoguna, because the earth is Rajogunapradhan. With the third step in the form of Tamoguna, the ego and its associated thoughts of karma go into the dark subconscious of the Mooladhara. Since tamoguna is created by killing or destroying someone, it is created by destroying the ego and the mental creation it feeds on. The position of Lord Vishnu as the gatekeeper of Patal Lok or pit abode means that Dhyanachitra keeps on purifying those demons i.e. thoughts buried in the subconscious by letting them go up, i.e. to the brain or heaven, so that everyone becomes gods. At the same time, Vishnuswarupa Dhyanchitra is focused on the Swadhishthana and Muladhara chakras by Kundalini Yoga, so that the demonic emotions that are suppressed in them are exposed and become pure when they comes in contact with it, so that they do not bind the yogi, that is, demons are not able to trouble the deities, because all the deities reside in the body itself. Anyway, Swadhishthan Chakra is called emotional baggage.
Shukra Acharya, the rakshasguru who became Bali’s priest in the yagya, first explains a lot to Bali that he should not trust Vamana because he will snatch everything from him in three steps. But when Bali does not agree, then Shukracharya enters the hole of the conch shell being used to pour out water as a mark of strong will power to donate, but Vaman enters kusha that’s a special grass stick in it and breaks his eye? One more thing, because the conch shell is also on the back of the living being, and like the spinal cord gives it protection, it becomes even more confirmed that the sushumna nadi itself has been called the conch shell. In addition, the shape of the conch is similar to that of a hooded serpent or dragon, which is equated with the spinal cord and the Sushumna located in it. An experienced patriarch never wants to let his host get lost in the wilderness of spirituality, no matter how beneficial it for the host may be. He knows that if the host comes to know the truth, then it will not be easy to cheat him and extract money from him in the name of Yagya etc. rituals. Although rituals are right at their place and are an important ladder for awakening, but who cares about the ladder when the destination is reached. Shukracharya i.e. priest or Guru by pouring out Shukra i.e. semen to block the energy flow of Sushumna is depicted as entering the conch shell. Vaman’s opening it with the Kusha stick is the raising of the Shakti from the Muladhar with the help of the Kundalini Dhyanachitra. It is the line of sensation extending from Muladhara to Sahasrara which is in the spinal cord. It is a thin light streak felt like a broom stick or the stick of kusha grass. This is Sushumna activation or awakening. If the back, especially the spine, is massaged before sexual intercourse, then this sensation line is felt easily and with pleasure. Then the semen power easily rises up, making the sexual intercourse very blissful and spiritual. The pressure of the sexual organs also ends. Man often does this inspired by the greed for Kundalini bliss, that is why the myth says that Vamana did this. Due to this, Shukracharya’s eye bursting means due to the effect of Kundalini, the dual vision of semen power or Shukracharya is destroyed. Shukra means semen in Sanskrit. When the semen power will not flow towards the world full of duality but will flow towards the soul full of non duality, then it is natural that the duality filled vision of semen power will be destroyed. Bali or ego goes to Patala, means after Kundalini awakening man cannot express ego in the form of luminous world because he has experienced the most luminous Kundalini awakening. Therefore, being detached from the gross world, he becomes unmanifested in the form of his subtle body. Moreover, he finds himself too down in front of awakening. This down feeling is depicted as patal or submerged abode. It is like darkness. This is his hellish abode. However, due to the gradual purification of the subtle body, it continues to be purified. It is said as Lord Vishnu guards it as its gatekeeper.

कुण्डलिनीछवि ही भगवान वामन का अवतार लेकर, जागृत होकर और अहंकाररूपी राजा बलि को पाताललोक भेजकर पूरी सृष्टि पर कब्जा कर लेती है

दोस्तों, पिछली पोस्ट में धर्म बारे थोड़ी बात चल पड़ी थी। धर्म का शास्त्रीय मतलब है लाइफस्टाइल। जिसका लाइफस्टाइल कट्टर है, वह पिछड़ जाता है। नोकिया ने समय के साथ बदलाव नहीं किया। साथ में, यह निष्कर्ष भी निकला था कि जिन बहुत से लोगों को मनोरोगी समझकर उनके ऊपर दवाईयों से, शोषण से या सामाजिक बहिष्कार से उन्हें दबाया जाता है, वे दरअसल जागृति के रोगी होते हैं। काश कि मनोविज्ञान कुंडलिनी के लक्षणों और मनोरोग या मूर्खता के लक्षणों के बीच अंतर कर पाता। मुझे लगता है कि यह अंतर कर पाना पश्चिमी सभ्यता जैसी संस्कृति के लिए कठिन है, पर पूर्वी संस्कृति वालों को तो इसका अनुभव प्राचीन काल से ही है। खैर, आपने देखा होगा, हाल ही की पिछली एक पोस्ट में शेर कैसे योगी बना था। वैसे तो सिंघासन नाम का एक योगासन भी होता है। वैसे भी कुंडलिनी योगी को अजगर या ड्रेगन जैसा रूप दिया गया है, जिसका मुंह भी शेर की तरह खुला हुआ है। योग सांसों का खेल है, और शेर भी सांसों की ताकत से दहाड़ता है और अपने चेहरे को खतरनाक बना लेता है। हिंदू पुराणों में इसी तरह की एक दंतकथा आती है कि वामन भगवान ने तीन पग में सारी धरती माप ली थी। दरअसल तीन कदम सत्त्व, रज और तम, तीन गुणों के प्रतीक हैं। इड़ा नाड़ी देवी अदिति है, और पिंगला नाड़ी देवी दिति है। पिंगला दुनियावी भेद बुद्धि और अहंकार को बढ़ाती है, मतलब राक्षसी द्वैत भाव, रजोगुण व तमोगुण को बढ़ाती है। पर इड़ा नाड़ी शांति, तनावरहित्य, अद्वैतभाव व सत्वगुण जैसे दैवीय भाव पैदा करती है। इसीलिए कहते हैं कि अदिति सभी देवताओं की मां है और दिति सभी राक्षसों की मां। कश्यप मुनि की ये दोनों पत्नियां थीं। कश्यप ब्रह्मा के पुत्र थे। ब्रह्मा मन ही है। क्योंकि मन ही सारे संसार को रचता है। वह कमल पर बैठता है, सहस्रार रूपी कमल पर। जब आत्मा का स्थान सहस्रार बताया जाता है, तो मन का भी यही हुआ क्योंकि दोनों आपस में जुड़े हैं, एक के बिना दूसरा नहीं। ऋषि कश्यप अवचेतन मन है, क्योंकि वह मन से ही पैदा होता है। वह मूलाधार में रहता है। क का मतलब जल होता है, और श्य शयन शब्द से बना है, मतलब जल में सोने वाला। जल वीर्य द्रव और रीढ़ की हड्डी में बहने वाले सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड के रूप में है, और अवचेतन मन को सोए हुए आदमी के रूप में दिखाया गया है, क्योंकि इसमें ही सभी भावनाएं दबी–सोई रहती हैं। यह अवचेतन मन मूलाधार व स्वाधिष्ठान चक्रों जैसे गहरे व अंधेरे गड्ढों जैसे स्थानों में रहता है। जब इसके जागते हुए भावों या विचारों को अद्वैत भाव अर्थात इड़ा नाड़ी का साथ मिलता है, तब वे भाव देवता बन जाते हैं, पर जब द्वैत भाव अर्थात पिंगला नाड़ी का साथ मिलता है, तब वे राक्षस बन जाते हैं। ये जागते विचार ही कश्यप और अदिति या दिति के पुत्र हैं। अदिति और दिति के रूप में क्रमशः इड़ा और पिंगला नाड़ियाँ ही उसकी दो पत्नियां हैं, क्योंकि वह इन्हीं की मदद से पुत्ररूप में जागता है, मतलब शक्तिमान होता है। मानसिक कुंडलिनी छवि ही वामन भगवान है। यह सभी विचाररूपी पुत्रों में श्रेष्ठ है, इसलिए इसे भगवान विष्णु का अवतार कहा गया है। एकदम मस्त मनोविज्ञान है। ब्रह्मा मूल मन है। वास्तव में वही किस्म किस्म की सांसारिक रचनाएं जैसे घर, बाग, सड़क, पुल आदि बनाता है। वह सीधा विचाररूपी पुत्रों को पैदा नहीं करता। वह पहले अवचेतन मनरूपी कश्यप मुनि को पैदा करता है। उसीसे विचाररूपी पुत्र बनते हैं। आपने भी देखा होगा कि अगर आप दुनिया में कुछ काम न करो तो सीधे कोई मजबूत विचार नहीं बनेंगे। काम करने से उसकी यादें अवचेतन मन में समा जाती हैं, जो बाद में शक्तिशाली विचारों के रूप में उमड़ती रहती हैं। पिंगला नाड़ी के अधिकार क्षेत्र में आने वाला बायां मस्तिष्क राक्षसराज बलि के अधिकार में है, इड़ा–शासित दायां मस्तिष्क देवताओं के अधिकार में है। राजा बलि अहंकार है। अहंकार बलवान ही होता है। बलि नाम उसको इसलिए भी दिया हुआ लगता है क्योंकि अहंकार अपनी ताकत को बनाए रखने के लिए जीवों की बलि लेता है, हिंसा करता है। कुण्डलिनी छवि इड़ा के प्रभाव से बनती है। वैसे तो इड़ा और पिंगला दोनों संतुलित रूप में होनी चाहिए, क्योंकि दोनों का अस्तित्व एकदूसरे पर निर्भर है, पर इड़ा तुलनात्मक रूप से ज्यादा प्रभावी होनी चाहिए। इड़ा नाड़ी के प्रभाव में आदमी शांत, तनावरहित, अच्छी भूख व अच्छे पाचन से सम्पन्न हो जाता है। इसी चैन की अवस्था में शुभ विचार के रूप में कुण्डलिनी चित्र मन में डेरा डालता है, मतलब देवमाता अदिति से वामन भगवान का जन्म होता है। देखने को तो वह एक छोटा सा अकेला मानसिक चित्र है, इसीलिए उसे बौना कहा है। वह राजा बलि से ब्रह्माण्ड में अपने लिए सिर्फ तीन पग भूमि मांगता है। एक मानसिक छवि कितना स्थान लेगी। हरेक मानसिक वस्तु की तरह वह ध्यानचित्र भी तीन गुणों से ही बना है, सत्त्व, रज और तम। यही तीन पग हैं। आदमी का अहंकार रूपी बलि उसे उतनी जगह भी दे देता है, और सोचता है कि उससे उसका क्या नुकसान होगा। अहंकार बहुत बलशाली होता है। वह दुनिया के बड़े से बड़े काम करता है। छोटे से एकमात्र कुण्डलिनी चित्र को वह मजाक में लेता है। रीढ़ की हड्डी शंख है। इसका शंख जैसा ही रूप है, सिर के भाग में चौड़ी और निचले भाग में पतली। इसमें स्थित मेरुदंड या सुषुम्ना नाड़ी ही शंख के अंदर की ड्रेन या नाली है। नाड़ी शब्द नदी शब्द से ही बना है। उस ड्रेन में बहने वाला जल ही कुंडलिनी शक्ति की संवेदना है। शक्ति भी जल प्रवाह की तरह बहती है। क्योंकि इसमें कुण्डलिनी ध्यान या संकल्प मिश्रित होता है, इसलिए इसे संकल्पजल कहा गया है। ध्यान को ही संकल्प कहते हैं। हिंदु धर्म में हरेक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान शंख या अर्घे (पूजा का एक विशेष बर्तन) या आचमन से जल गिराते हुए संकल्प किया जाता है, मतलब उस अनुष्ठान के कारण, विधि, पुरोहित, और फल अर्थात उद्देश्य के बारे में कुछ क्षणों के लिए गहरा ध्यान किया जाता है। यज्ञ में बैठे हुए बलि ने शंख से जल गिराते हुए वामन भगवान को तीन कदम भूमि देने का संकल्प लिया था। संभवतः जल गिराने से कुण्डलिनी शक्ति बहने लगती है, क्योंकि दोनों में समानता है, जिससे ध्यान मजबूत होता है। अरघे या शंख से जल की गिरती धारा के साथ कुण्डलिनी शक्ति भी फ्रंट चैनल से नीचे की ओर बहने लगती है, जिसके दबाव से वह बैक चैनल में से गुजरते हुए पीठ से ऊपर चढ़ जाती है, और अपने साथ मूलाधार की अतिरिक्त व विशेष कुण्डलिनी शक्ति भी ले जाती है। कुण्डलिनीसंकल्प रूपी वामन, पतली मेरुदंड रूपी सुषुम्ना–शंख में, बह रहे शक्तिरूपी संकल्पजल की मदद से योगसाधना से बढ़ता ही रहता है, और अंत में जागृत होकर सम्पूर्ण सृष्टि को व्याप्त कर लेता है। यही तीन पग से तीनों लोकों को मापना है। इससे अहंकार खुद ही अवचेतन रूपी पाताल लोक में दब जाता है। जिसे ऐसे कहा गया है कि तीसरा पग वामन ने बलि के सिर पर रखा। यह कथा आने वाली अगली पोस्ट में भी जारी है।

Kundalini image takes over the entire creation by taking the incarnation of Lord Vamana, awakens and sends the egoistic King Bali to the underworld

Friends, in the previous post, there was a little talk about religion. Religion or Dharma in Sanskrit literally means lifestyle. Whose lifestyle is fanatic, he lags behind. Nokia didn’t keep up with the times. At the same time, it was also concluded that many people who are thought to be psychopaths and are suppressed by drugs, exploitation or social ostracism, are actually patients of awakening. I wish psychology could differentiate between the symptoms of Kundalini and the symptoms of psychiatry or foolishness. I think it is difficult for a culture like western civilization to make this difference, but people of eastern culture are comparatively habitual in it as they have experienced it since ancient times. So, You must have seen, how lion had become a Yogi in a recent previous post. By the way, there is also a Yogasan named Singhasan. Anyway, Kundalini Yogi has been given a dragon-like form, whose mouth is also open like a lion. Yoga is a game of breath, and even a lion roars with the power of breath and makes his face menacing. There is a similar mythical story in Hindu Puranas that Lord Vamana had measured the whole earth in three steps. Actually the three steps are the symbols of the three gunas, sattva, rajas and tamas. Ida Nadi is mother Aditi, and Pingala Nadi is mother Diti. Pingala increases worldly discrimination, intelligence and ego, which means it increases demonic dualist gunas, Rajoguna and Tamoguna. But Ida Nadi creates divine feelings of sattvaguna like peace, tensionlessness, non duality and other pure qualities. That is why it is said that Aditi is the mother of all the gods and Diti is the mother of all the demons. These two were the wives of Kashyap Muni. Kashyapa was the son of Brahma. Brahma is the main expressed mind. Because the mind creates the whole world. He sits on a lotus, on a lotus in the form of sahasrar chakra. As the place of the soul is described as Sahasrar, the same has happened to the mind because both are interrelated, one isn’t without the other. Sage Kashyap is the subconscious mind, because it is born from the mind. He lives in hellish Muladhara as opposed to his father brahma who lives in heavenly sahasrara. Ka means water, and Shya is derived from the word Shayan or sleep, meaning one who sleeps in water. Water is in the form of semen and the cerebrospinal fluid flowing in the spinal cord, and the subconscious mind is shown as the sleeping man, because it is in it that all emotions remain suppressed. This subconscious mind resides in deep and dark pit like places like Muladhara and Swadhishthana Chakras. When its expressing feelings get the support of Advaita Bhava i.e. Ida Nadi, then they become his sons as gods, but when they get the support of Dvaita Bhava i.e. Pingala Nadi, then they become his sons as demons. These waking thoughts are the sons of Kashyapa and Aditi or Diti. Ida and Pingala nadis are his two wives in the form of Aditi and Diti respectively, because with their help he awakens in the form of thought-form sons, which means he becomes strong. Ida and Pingala nadis are his two wives, because with their help he becomes expressed, that means he becomes strong. The mental Kundalini image itself is Lord Vamana. It is the best among all thought-form sons, hence it is called the incarnation of Lord Vishnu. Very cool psychology. Brahma is the original mind. In fact, it is He who builds various worldly creations like houses, gardens, roads, bridges etc. He does not give birth straight to thought-form sons. He first creates the subconscious mind-like Kashyapa Muni. Thought-form sons are made from that. You must have also seen that if you do not do any work in the world, then no strong thoughts will be formed directly. By doing work, its memories get absorbed in the subconscious mind, which later keep on emerging in the form of powerful thoughts. The left brain under the jurisdiction of Pingala Nadi is under the authority of the demon king Bali, the Ida-ruled right brain is under the authority of the gods. Raja Bali is ego. The name Bali seems to have been given to him because he sacrifices (means giving bali in sanskrit) living beings, commits violence to maintain the power of his ego. Also, Bali name originates from Sanskrit word Balin that means powerful. Ego is too powerful in fact. Kundalini image is formed by the influence of Ida. Although both Ida and Pingala should be in a balanced form, because the existence of both is dependent on each other, but Ida should be comparatively more effective. Under the influence of Ida Nadi, a person becomes calm, stress-free, with good appetite and good digestion. In this state of peace, the picture of Kundalini resides in the mind, which means Lord Vamana is born from Mother Goddess Aditi. To see, he is a small lonely mental picture, that is why he is called a dwarf or vamana. He asks King Bali for only three steps of land in the universe. How much space will a mental image take up? Like every mental object, that meditation picture is also made of three gunas, sattva, rajas and tamas. These are the three steps. Man as ego promises to give him even that much space, and thinks what harm it will do to him. Ego is very powerful. He does the biggest things in the world. He takes the small Kundalini picture as a joke. The backbone is secretly depicted as the conch shell. It has the same shape as a conch shell, wide at the head and thin at the tail or bottom. The spinal cord or Sushumna Nadi located in it is the drain inside the conch. The word nadi is derived from the word river (Nadi in Hindi). The water flowing in that drain is the sensation of Kundalini Shakti. Energy also flows like water flow. Because Kundalini-meditation or kundalini-thought as Sankalpa that’s sharp thought or resolution is mixed in it, hence it is called Sankalpa-Jal. Meditation itself is called resolution or sankalpa in Sanskrit. During every religious ritual in Hinduism, while pouring water from a conch or argha (a special vessel for worship), a sankalpa is made for a few moments about the reason for the ritual, the process of the ritual, the priest, and its resulting fruit. Deep meditation itself occurs with it for a moment. Due to this, the karma becomes fruitful quickly and more. While sitting in the Yagya, Bali had pledged to give three steps of land to Lord Vaman while pouring water from the conch. It is possible that by pouring water, the Kundalini energy starts flowing, because there is a similarity between the two, which strengthens the meditation. Along with the falling stream of water from the Arghe or conch, the Kundalini Shakti also starts flowing down the front channel, due to which it passes through the back channel and climbs up the back, taking with it the additional and special orgasmic Kundalini Shakti of Muladhara. It also carries along Vamana in the form of the meditation image because vamana is the main purpose, in the Sushumna-conch channel in the form of a thin spinal cord, with the push of the flowing water or Shakti in the form of meditation or Sankalp, and this way vamana keeps on growing through Yogasadhana, and finally awakens and pervades the entire creation. This is to measure the three worlds with three steps. Due to this the ego itself gets buried in the underworld in the form of subconscious. It has been said this way that Vamana placed the third step on the head of Bali. This story continues in the next post as well.

Klundalini tantra can curb religion born mental illness

Friends, in the previous post I was telling how Kundalini Yoga used to make my mental state stable and healthy. A friend was saying that a crippled mind cannot be cured by love etc. According to this, even Kundalini cannot be awakened by love. But it happens. There are different levels of brain degeneration. We do not say that everyone will become healthy, but there will be some improvement in everyone. Even all physical patients especially congenital or genetic patients are not cured by medicine. I meant to say that when Kundalini Yoga looks like a mental illness, then even mental illness can be made like Kundalini Yoga. Perhaps this is why mental illness is viewed from a divine perspective in most religions. When meditation is spoken, but the necessary energy is not arranged for it, then mental diseases will surely spread. I will not pinpoint any particular religion. But it is known to everyone that most of the extremist type people who hardly believe in religion appear like mental patients or are real mental patients at this time. Pakistan is a living example of this, where according to a report there are about more than fifty millions mental patients. It also appears if there is excess energy in any religion, then there is no meditation in the right way, or there is no meditation at all and vice versa. Only Kundalini Tantra seems to me to be an exception in this, because it also speaks for meditation, and also arranges the additional energy required for it. Due to the lack of proper meditative dhyana and energy, religion or spirituality becomes something else, it becomes completely opposite, it does not remain in its original form. Eckhort Talle got the experience of awakening at the peak of depression. Means he was not mentally ill but was undergoing natural Kundalini Sadhana, which he and the people of the world mistook for depression, that’s why they were not able to handle it properly. There are many such examples. A cerebral palsy used to come into our office quite often, running with his foot shoes on his head. One had to shake hands with him cheerfully and jocularly, or else he had to pay a rupee. If not found, he used to run away by picking up a small piece of soap. Once in front of us he slapped a stranger so hard that he was completely shaken. I felt that he was angry with me but fearing my tantric power, he took his anger out on him. To this day, I see the regret of that incident on his face. It is love that was keeping him on the line. Similarly,  an unmarried and low-level differently-abled person, influenced by my Kundalini Yogashakti, used to do many works for me almost without any remuneration, but I used to give it to his family members in his name. Why shouldn’t it be understood that in mental diseases like Alzheimer’s, due to the deterioration of the main parts of the brain, the excess neurotransmitters that accumulate, they create an imaginary picture that looks real in the form of hallucination. Similarly, the same thing happens when the mind is controlled and pacified by yoga that’s how Samadhi develops. But in the first case, this samadhi-like image is unhealthy, uncontrollable and devoid of the purpose of awakening, but in the second case it is a healthy, controlled meditative image, which brings about awakening. Have the communists invented the phrase “religion-form opium intoxication” because of this confusion? The rest, we leave this topic to psychologists and psychiatrists, because we do not want to stray from our original topic.

कुंडलिनी तंत्र धर्म-जनित मानसिक बीमारी को नियंत्रित कर सकता है

दोस्तों, मैं पिछली पोस्ट में बता रहा था कि कैसे कुंडलिनी योग मेरी मानसिक स्थिति को स्थिर व तंदुरुस्त बना के रखता था। एक मित्र बोल रहे थे कि अपंग दिमाग प्रेम आदि से स्वस्थ नहीं हो सकता। इस हिसाब से तो प्रेम से कुंडलिनी जागरण भी नहीं हो सकता। पर वह होता है। दिमागी विकृति के विभिन्न स्तर होते हैं। हम यह नहीं कहते कि सभी स्वस्थ हो जाएंगे, पर कुछ न कुछ सुधार तो सबमें होगा। यहां तक कि सभी शारीरिक रोगी खासकर जन्मजात या आनुवंशिक रोगी भी दवा से कहां ठीक होते हैं। मेरे कहने का मतलब था कि जब कुंडलिनी योग एक मानसिक बिमारी जैसा लगता है, तब मानसिक बिमारी भी तो कुंडलिनी योग जैसी बनाई जा सकती है। शायद इसीलिए अधिकांश धर्मों में मानसिक रोग को दैवीय दृष्टि से देखा जाता है। एक बात और है। जब ध्यान को बोला जाए, पर उसके लिए जरूरी ऊर्जा का प्रबंध न किया जाए, तो मानसिक रोग तो फैलेंगे ही। मैं किसी खास धर्म को पिनपोइंट नही करूंगा। पर यह सबको पता है कि ज्यादातर धर्म और अध्यात्म को अंधे जैसे होकर मानने वाले कट्टर किस्म के लोग ही इस समय मानसिक रोगी या मानसिक रोगी जैसे दिखाई देते हैं। पाकिस्तान इसका एक जीता जागता उदाहरण है, जहां एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग पाँच करोड़ से ज्यादा मानसिक रोगी हैं। ऐसा लगता है कि अगर किसी धर्म में पर्याप्त अतिरिक्त ऊर्जा है, तो सही तरीके से ध्यान नहीं है, या फिर ध्यान है ही नहीं। केवल कुंडलिनी तंत्र ही मुझे इसमें अपवाद लगता है, क्योंकि यह ध्यान के लिए भी बोलता है, और उसके लिए जरूरी अतिरिक्त ऊर्जा का प्रबंध भी करता है। सही तरीके से ध्यान और ऊर्जा की कमी से धर्म या अध्यात्म कुछ से कुछ बन जाता है, बिल्कुल उल्टा हो जाता है, अपने असली मूलरूप में रहता ही नहीं है। एकहोर्ट टाले को अवसाद के शिखर पर ही जागरण की अनुभूति मिली। मतलब वे मानसिक रोगी नहीं थे बल्कि कुदरती कुंडलिनी साधना के दौर से गुजर रहे थे, जिसे उन्होंने और दुनिया के लोगों ने गलती से अवसाद समझा हुआ था, इसीलिए वे उसे ढंग से नहीं संभाल पा रहे थे। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं। एक दिमागी अपंग आदमी हमारे कार्यालय में अपने पैर के जूतों को अपने सिर पर रखकर दौड़ता हुआ अक्सर आता था। उसके साथ प्रसन्नता और हंसीमजाक के साथ हाथ मिलाना पड़ता था, या फिर उसे एक रुपया देना पड़ता था। न मिले तो साबुन का छोटा सा टुकड़ा उठाकर वैसे ही भाग जाता था। एकबार हमारे सामने उसने एक अजनबी को जोर का तमाचा जड़ा था, जिससे वह पूरा हिल गया था। मुझे लगा कि वह मुझसे नाराज़ था पर मेरी तांत्रिक शक्ति से डरकर उसने मेरा गुस्सा उसपर उतार दिया। आजतक मैं उसके चेहरे पर उस घटना का पछतावा देखता हूं। यह प्यार ही है जो उसे लाइन पर रख रहा था। इसी तरह एक हल्के स्तर का अविवाहित व दिव्यांग व्यक्ति मेरी कुंडलिनी योगशक्ति से प्रभावित होकर मेरे लिए बहुत से काम लगभग बिना मेहनताने के करता था, पर मैं उसके परिवार वालों को उसके नाम पर पैसे दे देता था। ऐसा क्यों न समझा जाए कि अल्जाइमर जैसे मानसिक रोगों में मस्तिष्क के मुख्य पुर्जों के खराब होने से जो अतिरिक्त नाड़ी रसायन अर्थात न्यूरोकैमिकल्स जमा हो जाते हैं, वे हैलुसिनेशन के रूप में असली लगने वाला काल्पनिक चित्र बनाते हैं। इसी तरह योग द्वारा मन पर लगाम लगने से भी ऐसा ही होता होगा, तभी तो स्थायी समाधि चित्र बनता है। पर पहली स्थिति में यह समाधि जैसा मानसिक चित्र अस्वस्थ, अनियंत्रित और जागरण के उद्देष्य से रहित है, पर दूसरी स्थिति में यह नियंत्रित व स्वस्थ ध्यानसमाधि चित्र है, जो जागृति को दिलाता है। क्या साम्यवादियों ने इसी भ्रम के कारण “धर्म की अफीम का नशा” वाक्य ईजाद किया है? शेष, इस विषय को हम मनोवैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों के लिए छोड़ते हैं, क्योंकि हम अपने मूल विषय से भटकना नहीं चाहते।

Kundalini Yoga and Sigmund Freud’s psychology say the same thing

From the analysis of some of the recent past posts, it seems that what we consider to be mental illness may actually be symptoms of the mind moving towards awakening, but because of not being able to handle them properly, they become mental illness. I can also prove it from my own experience. At any particular place where I got sexual power, my meditation picture made me top in every field, be it spiritual or physical. But where I didn’t get that, it also made me look like a psychopath. Of course, that sexual force may be imaginary intercourse, even if it is a permanent mental picture of the imaginary sexual partner like a samadhi. Even if of course it is a man instead of a woman. In such a situation, I did not feel any harm in homosexuality. However, it is a different matter and what I feel that Kundalini awakening comes only from man-woman love, because the complete combination of yin and yang can happen only between man and woman. Readers may find this strange.

Sigmund Freud, the great western psychologist, says that there is sexual ecstasy ie orgasm in every part of the body. This has been said in Tantra since a long time ago. That’s why the arrival of Kundalini Shakti on the chakras means to experience sexual ecstasy there. The meaning of Kundalini Yoga is to provide all the chakras turn by turn that sensual or orgasmic sensation by elevating it up from Mooladhara. This orgasmic and blissful sensation is like a super tonic. It enhances and balances all the biological activities of the chakra it reaches. All the organs and biological parts that come under the influence of that chakra, they also get benefited like the chakra itself. Because the whole body is covered in all the seven chakras, therefore the whole body becomes healthy and balanced, diseases stay away from it. In fact, sexual ecstasy of the genitals only works to increase the natural or inherent sex ecstasy of the chakras, as their own ecstatic sex is already inside them. This inner sex drive of theirs is at the base of various biological reactions and processes. The genitals only give it an extra push. Think of it as their own orgasm is like an engine running on its own at idling, and the orgasm of the genitals is like the accelerator pedal of a car. If sexual ecstasy of the genitals was everything, then even a failing heart would have been triggered by it. But this does not happen. It’s like pressing the accelerator pedal won’t start the engine if it is stalled or is stalling due to faulty parts like pistons etc.

At one place, Sigmund Freud takes a slightly different view. He says that sexual power is the biggest, that is, it is the prime motivator, but in our Tantra philosophy it has been said from the beginning that willpower is a bigger motivator than that. If Freud was right, everyone would have been awakened, because everyone has sex. The truth is that even through sexual intercourse, only those people get awakening, who have already made a determination in their mind to attain Guru and awakening through yoga practice and other spiritual methods. Will try to discuss this in detail in a new post.

कुंडलिनीयोग और सिगमंड फ्रायड का मनोविज्ञान एक ही बात कहता है

दोस्तो, हाल की पिछली कुछ पोस्टों के विश्लेषण से लगता है कि हो सकता है कि जिन्हें हम मानसिक बिमारी समझते हों, वे दरअसल जागृति की तरफ बढ़ रहे मन के लक्षण हों, पर उन्हें हम ढंग से संभाल न पाने के कारण वे मानसिक रोग बन जाते हों। मैं इसे अपनी आपबीती से भी सिद्ध कर सकता हूं। जिस किसी स्थान विशेष पर मुझे यौनबल मिलता था, वहां मेरा ध्यानचित्र मुझे हर क्षेत्र में अव्वल बनाता था, चाहे वह आध्यात्मिक हो या भौतिक। पर जहां मुझे वह नहीं मिलता था, वहां वह मुझे एक मनोरोगी जैसा भी बना देता था। बेशक वह यौनबल काल्पनिक संभोग ही क्यों न हो, काल्पनिक यौनसाथी का समाधि जैसा स्थायी मानसिक चित्र क्यों न हो। यहां तक कि बेशक वह स्त्री की बजाय पुरुष ही क्यों न हो। ऐसे में तो मुझे समलैंगिकता में भी कोई बुराई महसूस नहीं हुई। हालांकि यह अलग बात है और जैसा मुझे लगता है कि कुंडलिनी जागरण स्त्रीपुरुष प्रेम से ही मिलता है, क्योंकि यिन और यांग का संपूर्ण सम्मिलन पुरुष और स्त्री के बीच ही हो सकता है। पाठकों को यह अजीब लग सकता है।

महान पाश्चात्य मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड कहते हैं कि शरीर के हरेक हिस्से में यौन-उन्माद अर्थात ऑर्गेज्म है। यह तो तंत्र में बहुत पहले से कहा गया है। तभी तो कुण्डलिनी शक्ति का चक्रोँ पर आना मतलब वहाँ पर यौन उन्माद को अनुभव करना ही है। कुंडलिनी योग का मतलब ही उस मूलाधार की यौनोन्माद या ऑर्गेस्मिक से भरी संवेदना को ऊपर चढ़ाते हुए उसे सभी चक्रों को बारीबारी से प्रदान करना है। यह ऑर्गेस्मिक व आनंदपूर्ण संवेदना एक सुपर टॉनिक की तरह है। यह जिस चक्र पर पहुंचती है, उसकी सभी जैविक गतविधियों को बढ़ाते हुए उन्हें सुधारती भी है और संतुलित भी करती है। उस चक्र के प्रभावक्षेत्र में जितने भी अंग व जैवीय भाग आते हैं, वे भी खुद ही चक्र की तरह लाभान्वित हो जाते हैं। क्योंकि सातों चक्रों में सारा शरीर कवर हो जाता है, इसलिए पूरा शरीर स्वस्थ व संतुलित हो जाता है, बिमारियां इससे दूर रहती हैं। दरअसल जननांगों का यौनोन्माद तो चक्रों के अपने स्वाभाविक या इन्हेरेंट यौनोन्माद को बढ़ाने का ही काम करते हैं, अपना यौनोन्माद तो उनके अंदर पहले से ही है। उनका यह आंतरिक यौनोन्माद विभिन्न जैविक अभिक्रियाओं व प्रक्रियाओं के आधारभूत रूप में है। जननांगों से तो उसे बस अतिरिक्त धक्का ही मिलता है। ऐसा समझ लो कि उनका अपना यौनोन्माद आइडलिंग पर स्वतः घूम रहे इंजिन की तरह है, और जननांगों का यौनोन्माद गाड़ी के एकसेलरेटर पैडल की तरह है। अगर जननांगों का यौनोन्माद ही सबकुछ होता, तब तो फेल हो रहा हार्ट भी उससे चालू हो जाता। पर ऐसा नहीं होता। यह ऐसे ही है, जैसे अगर इंजन बंद हो या पिस्टन आदि पुर्जों की खराबी से वह बंद हो रहा हो, तो एकसेलरेटर पैडल को दबाने से भी वह चालू नहीं होगा।

एक जगह सिगमंड फ्रायड थोड़ा हट कर विचार रखते हैं। वे कहते हैं कि संभोग शक्ति सबसे बड़ी है, मतलब प्राइम मोटिवेटर या प्रमुख प्रेरक है, पर हमारे तंत्र दर्शन में शुरु से ही कहा गया है कि संकल्प शक्ति उससे भी बड़ी प्रेरक है। अगर फ्रायड बिल्कुल सही होते तो हरेक व्यक्ति को जागृति मिला करती, क्योंकि संभोग तो सभी लोग करते हैं। सच्चाई यह है कि संभोग से भी जागृति उन्हीं को मिलती है, जिन्होंने योगसाधना और अन्य आध्यात्मिक तरीकों से गुरु और जागृति की प्राप्ति के लिए मन में पहले से ही दृढ़ संकल्प बना कर धारण कर रखा हो। इस बारे में किसी नई पोस्ट में विस्तार से चर्चा की कोशिश करेंगे।